होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाले ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

सागर। सानौधा थाना क्षेत्र में महिला के गले से सोने की माला छीनकर भागने वाले दो लुटेरों को शाहपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये थे, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र की मदद से उन्हें 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की माला बरामद कर ली गई है। फरियादी सियारानी लोधी ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार दोपहर शाहपुर बाजार गई थी। खरीदारी करके जब वह पैदल वापस घर लौट रही थी, तभी गणेशगंज रेलवे पुलिया के पास सामने से बाइक पर दो युवक आये। उन्होंने झपट्टा मारकर गले से सोने की माला छीन ली और तेज रफ्तार में बाइक भगा ले गये। महिला के शोर मचाने पर लोग जमा हुये, लेकिन तब तक बदमाश ओझल हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बाजार रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये और महिला द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश शुरू हुई। मुखबिर से मिली सूचना के बाद बुधवार को पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरासत में ले लिया। शाहपुर चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम संतोष उर्फ बिट्टू 31 और नरेश उर्फ दीपक 21 निवासी नरयावली बताये हैं। उन्होंने वारदात कबूल कर ली है। पुलिस ने उनके पास से सोने की माला और घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त की है। आरोपी संतोष उर्फ बिट्टू के खिलाफ नरयावली और बीना थाने में चोरी समेत अन्य मामले पहले से दर्ज हैं।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!