दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र में महिला के गले से सोने की माला छीनकर भागने वाले दो लुटेरों को शाहपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये थे, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र की मदद से उन्हें 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की माला बरामद कर ली गई है। फरियादी सियारानी लोधी ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार दोपहर शाहपुर बाजार गई थी। खरीदारी करके जब वह पैदल वापस घर लौट रही थी, तभी गणेशगंज रेलवे पुलिया के पास सामने से बाइक पर दो युवक आये। उन्होंने झपट्टा मारकर गले से सोने की माला छीन ली और तेज रफ्तार में बाइक भगा ले गये। महिला के शोर मचाने पर लोग जमा हुये, लेकिन तब तक बदमाश ओझल हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बाजार रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये और महिला द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश शुरू हुई। मुखबिर से मिली सूचना के बाद बुधवार को पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरासत में ले लिया। शाहपुर चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम संतोष उर्फ बिट्टू 31 और नरेश उर्फ दीपक 21 निवासी नरयावली बताये हैं। उन्होंने वारदात कबूल कर ली है। पुलिस ने उनके पास से सोने की माला और घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त की है। आरोपी संतोष उर्फ बिट्टू के खिलाफ नरयावली और बीना थाने में चोरी समेत अन्य मामले पहले से दर्ज हैं।








