होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सांप के काटने से 70 वर्षीय वृद्धा की मौत, नींद में हुआ दर्दनाक हादसा

शाहगढ़। बीला थाना क्षेत्र के ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

शाहगढ़। बीला थाना क्षेत्र के ग्राम दुलचीपुर में सोमवार देर रात एक वृद्धा की नींद के दौरान सांप के काटने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, 70 वर्षीय गीता रानी पत्नी पुंटाई यादव अपने घर में रोज़ की तरह सो रही थीं, तभी अचानक एक जहरीला सांप बिस्तर पर चढ़ गया और कमर के पास उन्हें काट लिया।काटने के तुरंत बाद गीता रानी की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने दर्द महसूस होते ही शोर मचाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवारवालों ने घबराकर उन्हें तुरंत शाहगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। हालांकि, ज़हर तेजी से फैल जाने के कारण महिला की हालत बिगड़ती गई और मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने बीला थाना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चिकित्सा परीक्षण के बाद मंगलवार को गीता रानी का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण सांप का ज़हरीला डंस होना पाया गया है, और पूरे मामले को कानूनन प्रक्रिया के तहत दर्ज किया गया है।दुलचीपुर गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में साँपों की सक्रियता बढ़ी है, जिससे लोग भयभीत हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में सांप काटने की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता और राहत व्यवस्था की जाए।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!