जबलपुर। विजय नगर क्षेत्र में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में शातिर ठग ने चालाकी से युवक को सस्ते दाम में आईफोन दिलाने का झांसा देकर करीब 98 हजार रुपये ऐंठ लिए। इस साइबर ठगी की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने धोखाधड़ी करने के लिए नया तरीका अपनाया। उसने एक ही समय पर अलग-अलग झूठे कॉल करके शोरूम के सेल्स स्टाफ और ग्राहक दोनों को भ्रमित कर दिया। इस दौरान शोरूम की महिला एक्जीक्यूटिव भी उसके जाल में उलझ गईं। फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
शोरूम को दिया “भाई का गिफ्ट” वाला झांसा
विजय नगर स्थित क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में कार्यरत विक्रय प्रतिनिधि श्वेता तिवारी को 8 अगस्त को एक फोन आया। कॉलर ने खुद को हरियाणा निवासी बताया और कहा कि उसका भाई जबलपुर में रहता है। जन्मदिन के उपहार के तौर पर वह उसे आईफोन देना चाहता है। उसने शोरूम स्टाफ से आग्रह किया कि जब उसका भाई वहां आए तो कीमत या भुगतान को लेकर उससे कोई चर्चा न की जाए, क्योंकि भुगतान वह ऑनलाइन करेगा। इसी बहाने आरोपी ने शोरूम का बैंक अकाउंट नंबर भी ले लिया।
ग्राहक को बताया “स्पेशल ऑफर”
इसके बाद उसी दिन आरोपी ने बिलहरी निवासी करण खुराना को फोन किया। उसने खुद को क्रोमा शोरूम का संचालक बताते हुए कहा कि कंपनी आईफोन पर खास ऑफर दे रही है। उसने करण को शोरूम जाकर फोन चुनने के लिए कहा और ऑनलाइन भुगतान करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट का लालच दिया। भरोसा जताने के लिए उसने करण को एक क्यूआर कोड भेजा और बताया कि भुगतान उसी पर करना होगा।
युवक ने गँवा दिए 98 हजार रुपये
सस्ते दाम में आईफोन पाने के लालच में करण ने 92 हजार रुपये फोन की कीमत और 6 हजार रुपये बीमा शुल्क के नाम पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वह शोरूम पहुंचा और श्वेता से मिला। श्वेता ने उसे वही व्यक्ति समझा जिसे हरियाणा वाला भाई गिफ्ट भेजना चाहता था। लेकिन जैसे ही फोन बिलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, शोरूम के कर्मचारियों ने बताया कि खाते में कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है।
करण ने तुरंत उसी नंबर पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। तभी उसे समझ आया कि वह एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए तकनीकी सुराग खंगाले जा रहे हैं।