होटल की आड़ में देह व्यापार: पूर्व भाजपा नेता गिरफ्तार, साथी फरार !
जबलपुर। शहर के गढ़ा इलाके में एक होटल की आड़ में देह व्यापार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार देर रात छापा मारकर होटल अतिथि से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को गिरफ्तार किया है। वहीं, उसका साथी शीतल दुबे मौके से फरार हो गया।
इस पूरे मामले का खुलासा असम की एक युवती की शिकायत के बाद हुआ। युवती ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल पहले नौकरी की तलाश में जबलपुर आई थी, जहां अतुल और शीतल से मुलाकात हुई। दोनों ने उसे काम का झांसा देकर पहले होटल में ठहराया, फिर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया।
पीड़िता के अनुसार, होटल में आने वाले पुरुषों को सीधे उसके कमरे में भेजा जाता था। उनसे 2 से 5 हजार रुपये तक वसूले जाते थे, लेकिन उसे नाममात्र का हिस्सा ही दिया जाता। पैसे मांगने पर उसे बहलाया या धमकाया जाता।
करीब चार महीने पहले वह किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली और एक किराए के मकान में रहने लगी। हाल ही में जब उसने बकाया पैसों की मांग की, तो उसे फिर से धमकियां मिलने लगीं, जिससे डरकर उसने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और होटल में छापा मारकर अतुल चौरसिया को हिरासत में ले लिया। शीतल दुबे की तलाश की जा रही है।
जांच का दायरा बढ़ा
गढ़ा पुलिस होटल के गेस्ट रजिस्टर, CCTV फुटेज और आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है। शुरुआती जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि यह कोई स्थानीय नेटवर्क नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से सक्रिय था।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।