होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, डायल 100 के जवानों पर हमला, जिंदा जलाने की कोशिश

जमीन विवाद ने लिया हिंसक ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, डायल 100 के जवानों पर हमला, जिंदा जलाने की कोशिश

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जमीन विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। मगरोन थाना क्षेत्र के ग्राम पैरवारा में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सूचना पर पहुंचे डायल 100 के आरक्षक और पायलट को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, आरोप है कि उन्हें जबरन शराब पिलाने की कोशिश की गई और फिर ट्रैक्टर में आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास भी किया गया। बमुश्किल दोनों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

 

जमीन विवाद से शुरू हुआ बवाल

 

घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने जानकारी दी कि ग्राम सुनवाहा में मंगलवार रात जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। एक पक्ष खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचा, जिस पर दूसरे पक्ष ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही मगरोन थाना से डायल 100 वाहन में आरक्षक बलराम सिंह और पायलट मनोज सिंह मौके पर पहुंचे।

 

बंधक बनाकर पीटा, आग में झोंकने की कोशिश

 

ग्रामीणों से बात करने के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पहले तो दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई, फिर उन्हें बंधक बनाकर जबरदस्ती शराब पिलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान ट्रैक्टर में आग लगा दी गई और दोनों को आग में धकेलने की कोशिश भी की गई। किसी तरह दोनों पुलिसकर्मी मौके से जान बचाकर भाग निकले और मगरोन थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

एक पक्ष का पुलिस पर गंभीर आरोप

उधर, घटना में शामिल एक पक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने पैसे लेकर दूसरे पक्ष का समर्थन किया, जिससे विवाद और भड़क गया। कुछ ग्रामीणों का यह भी दावा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे और इसी वजह से बहस हुई।

आरक्षक का भावुक बयान

घायल आरक्षक बलराम सिंह ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कहा कि उन्हें बंधक बनाकर पीटा गया और जिंदा जलाने की कोशिश की गई। बलराम सिंह ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरह सख्ती से काम करना चाहिए।

पुलिस ने 25 लोगों पर किया मामला दर्ज

इस घटना में पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल कल्याण उर्फ बबली और शालिग्राम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश तेजी से जारी है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
प्रमुख खबरें
View All