ननद को उठाने आए, गलती से भाभी उठा ले गए, रास्ते में कर दिया दुष्कर्म, 8 आरोपी गिरफ्तार
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक 20 वर्षीय विवाहित महिला का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। दरअसल, आरोपी महिला की ननद को उठाने आए थे, लेकिन अंधेरे में गलती से उसे ही उठा ले गए। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
छत से महिला को जबरन उठाकर ले गए बदमाश
यह घटना म्याना थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के मुताबिक 9 जून की रात करीब 1 बजे छह युवक उसके घर में घुस आए। दो युवक नीचे आंगन में खड़े रहे, जबकि चार युवक छत पर पहुंच गए। उन्होंने महिला को हंसिये से डराया-धमकाया और जबरन घसीटते हुए जंगल की ओर ले गए।
अंधेरे में महिला की हुई पहचान में गलती
महिला ने पुलिस को बताया कि जंगल में पहले से दो अन्य युवक भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान बदमाशों को एहसास हुआ कि वे जिसे लेकर आए हैं, वह उनकी ननद नहीं है। गलती का पता चलते ही तीन युवक महिला को वापस छोड़ने लगे।
रास्ते में युवक ने किया दुष्कर्म
रास्ते में एक युवक ने महिला के साथ जबरदस्ती की। महिला के अनुसार, “मैं चिल्लाई तो उसने मेरे मुंह पर कपड़ा बांध दिया और धमकी दी कि अगर आवाज निकाली तो जान से मार दूंगा। बाकी दो युवक उसे रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं माना।”
नाले के पास छोड़कर भागे आरोपी
दुष्कर्म के बाद तीनों युवक महिला को पास के नाले पर छोड़कर भाग गए। किसी तरह घर पहुंचकर महिला ने पति और परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। परिवार वालों ने छह आरोपियों की पहचान कर ली जो अक्सर पास के खेतों में आते-जाते थे।
पुलिस ने आठों आरोपियों को किया गिरफ्तार
महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण, बलात्कार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में टीम ने ग्राम सिमरौद से आठ युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें सोनू (24), दीप सिंह (24), राजेश (18), तोरन सिंह (32), कैलाश (24), छगन भिलाला (42) और अंतर सिंह (24) शामिल हैं।
पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और न्यायालय में बयान दर्ज करवाए हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।