अहमदाबाद। अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 274 हो गई है। इनमें विमान यात्रियों के साथ-साथ 33 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। हादसे में कई MBBS छात्रों की भी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, अब तक 220 शवों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं। परिजनों को शव डीएनए जांच के बाद ही सौंपे जाएंगे।
मेस में खाना खा रहे थे छात्र, अचानक मच गई अफरा-तफरी
मेघानी कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि एयर इंडिया ड्रीमलाइनर 787 विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस में गिरा था। हादसे के वक्त करीब 60-70 छात्र मेस में खाना खा रहे थे, जिससे मरने वालों की संख्या ज्यादा हो गई। मृतकों में जयप्रकाश चौधरी, आर्यन राजपूत, राकेश तिवारी और मानव भादू जैसे MBBS छात्र शामिल हैं। इसके अलावा 15 वर्षीय चाय बेचने वाला आकाश पटनी भी इस हादसे का शिकार हुआ।
रातभर चला मलबा हटाने का काम
अहमदाबाद नगर निगम के 40 से ज्यादा इंजीनियर और 100 मजदूरों ने मिलकर रातभर विमान का मलबा हटाने का काम किया। इस दौरान ड्रिलिंग मशीनों की मदद से मेस की छत काटकर विमान का टेल हटाया गया।
ब्लैक बॉक्स मिला, जांच में मदद मिलेगी
विमान का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है, जिसमें हादसे से पहले की पायलट की बातचीत और उड़ान से जुड़े तकनीकी आंकड़े रिकॉर्ड होते हैं। ब्लैक बॉक्स के डिकोड होने के बाद ही यह साफ होगा कि हादसा किन कारणों से हुआ।
जनता में शोक और आक्रोश
इस दर्दनाक हादसे से शहर में शोक और गहरी नाराजगी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस हादसे को रोका जा सकता था? हादसे में जिन छात्रों और स्थानीय लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।