किसानों की जमीन हड़पने के विरोध में हुआ था प्रदर्शन
भिंड जिले के लहचूरा गांव में किसानों की 133 बीघा जमीन कॉलोनाइजर को बेचने का मामला सामने आने के बाद आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने भिंड कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि उनकी जमीनें साजिश के तहत छीनी जा रही हैं।
कलेक्टर को मंच से दी धमकी, बोले – “प्रदेश के कोने में बैठा देंगे”
प्रदर्शन के दौरान नेता दामोदर यादव और सतेन्द्र विद्रोही ने मंच से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को धमकी भरे लहजे में कहा, “सुनो मिस्टर कलेक्टर, अगर दोबारा किसानों की अनदेखी की तो तुम्हें प्रदेश के कोने में बैठा देंगे, जहां तुम्हारी हालत खराब हो जाएगी।”
भड़काऊ भाषण और लाउडस्पीकर के दुरुपयोग पर कलेक्टर ने लिया सख्त एक्शन
प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर के खिलाफ अपशब्द और लाउडस्पीकर के गलत उपयोग को गंभीर मानते हुए, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम अखिलेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत दी।
तीन नेताओं पर FIR, अन्य प्रदर्शनकारियों की जांच जारी
शिकायत के आधार पर देहात थाना पुलिस ने दामोदर यादव, सतेन्द्र विद्रोही और सौरभ त्रिवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब अन्य प्रदर्शन में शामिल लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
जमीन विवाद में पहले भी हो चुकी है गोलीबारी
दिसंबर 2024 में मालनपुर क्षेत्र के लहचूरा गांव में जमीन विवाद को लेकर कॉलोनाइजर और किसानों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। तभी से यह मामला लगातार सुर्खियों में है।