सागर : शहर में एक बार फिर दोस्ती के नाम पर धोखा और साइबर ब्लैकमेलिंग का दर्दनाक मामला सामने आया है। शादी के बस कुछ दिन बाद एक नवविवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। वजह थी उसका पुराना दोस्त, जो उसे लगातार परेशान कर रहा था। लड़की ने ससुराल छोड़कर अपने मायके आकर माता-पिता को पूरी कहानी सुनाई और फिर ये खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दोस्त का दबाव बना मजबूरी
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृतका की शादी 8 मई को जनकपुर गौरझामर निवासी लेखन अहिरवार से हुई थी। लड़की के घर वालों ने बताया कि उसने बारहवीं तक पढ़ाई की थी और फिर भोपाल में नौकरी करने चली गई। वहां से वह हैदराबाद पहुंची, जहां उसकी मुलाकात कटनी के दीपक दाहिया से हुई। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे।
दीपक लड़की से शादी करने का दबाव बनाने लगा, लेकिन लड़की ने उसे मना कर दिया। इसके बाद भी दीपक ने पीछा नहीं छोड़ा। वह बार-बार फोन करके धमकी देता कि अगर बात नहीं मानी तो उसकी फोटो रिश्तेदारों में भेज देगा। लड़की ने काफी कोशिश की दीपक से पीछा छुड़ाने की, लेकिन वह नहीं माना।
शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा
शादी के बाद लड़की ससुराल चली गई, लेकिन दीपक ने उसे वहां भी परेशान करना शुरू कर दिया। दीपक ने उसकी फोटो लड़की के भाई को भेज दी और कहा कि अब ये फोटो रिश्तेदारों में भी भेजेगा। भाई ने ये बात बहन को बताई, जिससे लड़की बुरी तरह टूट गई।
लड़की ने ससुराल से मायके आकर अपने माता-पिता को सब कुछ बता दिया। बहुत दुख और डर के बीच उसने 15 मई को जहर खा लिया। पहले उसे मकरोनिया अस्पताल ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन 17 मई की रात उसकी मौत हो गई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
मामले में लड़की के माता-पिता, भाई और उसकी सहेली के बयान के आधार पर पुलिस ने दीपक दाहिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।
आखिर कब खत्म होगी साइबर ब्लैकमेलिंग
ये घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर देती है कि आखिर लड़कियों को इस ब्लैकमेलिंग से कब राहत मिलेगी ? जब कोई मना कर दे, तो किसी को क्या हक है कि वो इस तरह जिंदगी बर्बाद कर दे? अब वक्त आ गया है कि ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत कड़ी कार्रवाई करे और पीड़ितों को जल्दी इंसाफ मिले।