सागर जिले के रहली का यह मामला फिर नशे में बड़े गुस्से को दर्शाता है। यहां एक मामा अपने ही भांजे का कातिल बन गया…कैसे पढ़े यह खबर
सागर ; जिले में इन दिनों रोज चौंकाने वाले मामले लगातार सामने आ रहे है। इन मामलों को देखकर ऐसा लग रहा है। मानो सागर में क्राइम बहुत बढ़ गए हो। जी हां ताजा मामला सागर जिले के रहली का है। जहां एक मामा ने अपने ही भांजे की सब्बल मारकर हत्या कर दी। यह पूरा मामला रहली थाना क्षेत्र के ग्राम छिरारी का है। जहां घर के आंगन में सो रहे भांजे पर मामा ने अचानक से सब्बल से हमला कर दिया जिसके कारण भांजे के चेहरे पर गंभीर घाव हो गया जिसके बाद उसे गंभीर हालत में रहली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएमसी सागर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं
मामले में जानकारी के अनुसार रात के समय गोलू उर्फ गौतम प्रजापति उम्र 28 साल निवासी छिरारी घर पर खाना खा रहा था। तभी उसका मामा बबलू प्रजापति शराब के नशे में घर आया। ओर पुरानी बुराई को लेकर गालीगलौज करने लगा। गोलू ने गाली देने से मना किया और डांटा ओर मामा को घर से भगा दिया। इसके बाद गोलू जब खाना खाने के बाद घर के बाहर आंगन में पलंग पर सो रहा था तो देर रात मामा लोहे की सब्बल लेकर आया और सोते समय गोलू के सिर पर हमला कर दिया। बबलू ने दो से तीन बार चेहरे पर वार किया जिससे गोलू चिल्लाया चिल्लाने की आवाज सुन गोलू की मां हल्ली बाई मौके पहुंची। उन्होंने शोर मचाया तो आसपड़ोस के लोग आ गए। जिन्हें देखकर बबलू भाग गया। घटना में घायल गोलू को गंभीर अवस्था में रहली स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने के पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया जहा इलाज के दौरान गोलू की मौत हो गई। मामले में रहली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया हैं और आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।