सागर : जिले के किशनपुरा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक शव पेड़ पर लटका हुआ मिला…जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की……
पूरा मामला….
नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुरा में शनिवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। जैसे ही गांव वालों ने यह दृश्य देखा, पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मामले की सूचना मिलते ही नरयावली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मृतक की पहचान सचोल पारदी (निवासी हरबंशपुरा) के रूप में की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर उन्हें पूरी जानकारी दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि युवक ने आत्महत्या की है या मामला कुछ और है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
गांव में फैली सनसनी
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। सुबह-सुबह युवक का शव पेड़ से लटका देख सभी लोग घबरा गए। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।