होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

रहली हत्याकांड: यादव समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

रहली हत्याकांड: यादव समाज ने ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

रहली हत्याकांड: यादव समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सागर। जिले के रहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चौधरी देवरी में हुई हत्या के मामले में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। सोमवार को अखिल भारतवर्षीय जिला यादव महासभा, सागर के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की। यादव समाज का कहना है कि इस हत्याकांड में निर्दोष लोगों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।

निर्दोष लोगों को आरोपी बनाए जाने का आरोप

ज्ञापन में कहा गया है कि घटना के समय यादव समाज के जिन लोगों के नाम आरोपियों में शामिल किए गए हैं, वे घटना स्थल पर उपस्थित ही नहीं थे। यादव समाज का कहना है कि आरोपित बनाए गए व्यक्तियों की न तो इस मामले में कोई भूमिका है और न ही उनका इस विवाद से कोई लेना-देना है। यह पूरी तरह से राजनीतिक दबाव में की गई कार्रवाई प्रतीत होती है।

भीड़ का नाम उकसाकर शामिल किया गया

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को हत्या के प्रकरण में आरोपी बनाया गया है, उनके नाम भीड़ में से जानबूझकर बताए गए हैं। यादव समाज के अनुसार यह एकतरफा कार्रवाई है और इससे समाज में आक्रोश व्याप्त है। समाज ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर सही तथ्य सामने लाने की मांग की है।

निष्पक्ष जांच की मांग

यादव समाज ने स्पष्ट कहा है कि वे इस घटना की निष्पक्ष और गहराई से जांच चाहते हैं ताकि जिन निर्दोष लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज किए गए हैं, उन्हें हटाया जा सके और असली दोषियों को सजा मिले। अखिल भारतवर्षीय जिला यादव महासभा के अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि घटना की स्वतंत्र एजेंसी या सक्षम अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि निर्दोष लोगों को न्याय मिल सके और दोषियों को कड़ी सजा दी जा सके।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!