नई दिल्ली। राजधानी के बवाना इलाके में रहने वाले सूरज इन दिनों अपनी महज 7 महीने की बेटी को सीने से लगाए एक ऐसी जंग लड़ रहे हैं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। सूरज का आरोप है कि उनकी पत्नी ज्योति, जो उनकी जिंदगी में छठी शादी के रूप में आई थी अब उन्हें अकेला छोड़कर फरार हो गई है। ज्योति पर गंभीर आरोप हैं सात साल में छह शादियां करने से लेकर धोखाधड़ी और जानलेवा हमले तक।
जागरण से शादी तक पहुंची कहानी
सूरज और ज्योति की पहली मुलाकात दिसंबर 2023 में एक जागरण समारोह के दौरान हुई थी। मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और देखते ही देखते दोनों ने 14 फरवरी 2024 को शादी कर ली। शादी के कुछ वक्त बाद ही सूरज को पता चला कि ज्योति गर्भवती है। इसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव शुरू हो गया। सूरज का कहना है कि बच्चा उनका नहीं हो सकता था, इसी शक ने दोनों के रिश्ते को जहर बना दिया। सूरज बताते हैं कि बीती 1 जनवरी 2025 की रात ज्योति ने उन पर खौलता पानी डाल दिया और फिर घर से भाग निकली। उस वक्त उनकी बेटी भी उनके पास ही सो रही थी।
ब्लैकमेलिंग और झूठे केस का खेल
सूरज ने ज्योति के पुराने दस्तावेज और ऑनलाइन फाइलें खंगालीं तो उन्हें वो सच पता चला जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूरज के मुताबिक 2016 में पहली शादी के बाद से ही ज्योति ने पांच और शादियां कीं। हर बार उसका तरीका एक जैसा रहा पहले किसी पुरुष से नजदीकियां बढ़ाना, फिर रेप के झूठे केस की धमकी देकर शादी के लिए मजबूर करना और कुछ वक्त बाद मारपीट का केस दर्ज कर पति से छुटकारा पा लेना। सूरज के पास ज्योति की पुरानी शादियों के सबूत और एक वीडियो भी है, जिसमें ज्योति खुद अपनी मां को इस सबका जिम्मेदार ठहरा रही है।
बेटी ही सूरज की उम्मीद
सूरज अब अपनी बेटी को ही अपनी दुनिया मानते हैं। वे कहते हैं, ‘पत्नी ने जैसा किया सो किया, लेकिन इस मासूम को मैं कभी खुद से अलग नहीं करूंगा। अब तक मैंने ही इसे संभाला है और आगे भी इसे प्यार से पालूंगा।’ इस मुश्किल वक्त में सूरज की मां और भाई भी बच्ची की देखभाल में उनका हाथ बंटा रहे हैं। दूसरी तरफ ज्योति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। कोर्ट भी उसकी जमानत याचिका खारिज कर चुका है।
कानूनी लड़ाई जारी
सूरज ने ज्योति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें खौलते पानी से जलाने की वारदात भी दर्ज है। इस हमले में सूरज का चेहरा, गर्दन और छाती बुरी तरह झुलस गई थी। दर्द भरी आवाज में सूरज बताते हैं कि उन्होंने ज्योति की साजिशों से तंग आकर हर जरूरी सबूत जुटाए और अब वही सब कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं।फरार पत्नी के गुनाहों की लिस्ट लंबी है। लेकिन सूरज का हौसला उनकी मासूम बेटी की मुस्कान में अभी भी मजबूत खड़ा है।