उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को चौंका दिया है। यहां मऊरानीपुर इलाके के रहने वाले पवन नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के अवैध रिश्ते का भंडाफोड़ खुद ही कर डाला। इतना ही नहीं, उसने वीडियो जारी कर ये सनसनीखेज आरोप भी लगाया कि उसकी पत्नी उसे मारकर लाश ड्रम में छुपाने की धमकी देती है।
दरअसल, पवन महोबा जिले में स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करता है। उसकी पत्नी ऋतु वर्मा सरकारी स्कूल में क्लर्क की पोस्ट पर तैनात है। दोनों का एक छह साल का बेटा भी है। पवन को काफी समय से अपनी पत्नी की गतिविधियों पर शक था। उसे अंदेशा था कि उसकी पत्नी का एक पार्षद से करीबी रिश्ता है। कई बार इस बात पर दोनों के बीच झगड़े भी हुए लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया।
112 पर कॉल कर खोला पूरा खेल
बीते 8 अप्रैल की रात पवन अपनी ड्यूटी पर महोबा गया हुआ था। तभी उसे एक परिचित से पता चला कि उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी ने आधी रात को पार्षद को घर बुला लिया है। इस पर पवन ने फौरन यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवा 112 पर कॉल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस उसके घर पहुंची तो पत्नी अपने पार्षद मित्र के साथ घर में पकड़ी गई।
पहले भी पकड़ा गया था युवक
पवन का कहना है कि कुछ दिन पहले भी उसने पत्नी को वीडियो कॉल किया था, तब भी उसे घर में किसी पराए आदमी के होने का शक हुआ। उस वक्त भी उसने पुलिस को फोन किया था। पुलिस ने घर के अंदर से एक युवक को पकड़कर थाने ले गई थी। हालांकि तब पत्नी ने लिखित में सफाई दी थी कि उसे तबीयत खराब होने पर दवा लाने के लिए युवक को बुलाया था और किसी कार्रवाई से इनकार कर दिया था।
CO बोले- वीडियो की जांच चल रही
मऊरानीपुर सर्किल ऑफिसर रामवीर सिंह ने बताया कि उस वक्त युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। महिला ने लिखित में बयान दिया कि कोई आपत्ति नहीं है और वो कार्रवाई नहीं चाहती। अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।
पति ने जताया जान का खतरा
पवन का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अब उसे धमकियां देना शुरू कर दिया है। उसने कहा, “मैं चाहता हूं कि वो जिसको चाहे उसके साथ रहे, मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन मेरे बेटे को नुकसान नहीं होना चाहिए। पहले भी मैंने कई बार उसे किसी से बात करते पकड़ा था, पर हर बार नजरअंदाज कर दिया। लेकिन अब वह मुझे जेल भिजवाने और खुदकुशी की धमकी देकर दबाव बना रही है।
पवन ने कहा कि उसे डर है कि अगर वह अपनी पत्नी के साथ रहा तो कभी भी उसकी या उसके बेटे की हत्या हो सकती है। उसने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे और उसके बेटे को सुरक्षित रखा जाए। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है और वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है।