सागर : मानसून के दिनों में अक्सर पानी दूषित आने लगता है। ओर इसे पीकर लोग बीमार होने लगते है। ऐसा ही यह मामला है। सागर जिले के………..
बीना के सिविल अस्पताल में इन दिनों उल्टी और दस्त के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को इसी कड़ी में एक ही परिवार के तीन लोग पेट में तेज दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत के चलते अस्पताल पहुंचे। इनमें बलराम प्रजापति, उनकी पत्नी शांति और उनकी 10 साल की बेटी रूबी शामिल हैं। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को भर्ती कर लिया। फिलहाल तीनों की हालत नियंत्रण में बताई जा रही है।
शनिवार को पूरे दिन अस्पताल में ऐसे ही लक्षणों वाले करीब 10 मरीज इलाज के लिए आए। अधिकतर मरीजों में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन की समस्या देखी गई। अस्पताल के डॉक्टर सौरभ जैन ने बताया कि इस तरह की बीमारी अक्सर गंदा पानी या खराब खाना खाने से फैलती है, खासतौर पर बारिश के मौसम में इसका खतरा बढ़ जाता है।
डॉ. जैन ने लोगों को सलाह दी है कि बरसात के दिनों में स्वच्छता का खास ख्याल रखें, खुले में रखा या बासी खाना न खाएं और पीने के लिए हमेशा उबला या फिल्टर किया हुआ पानी ही इस्तेमाल करें। वहीं, शहरवासियों ने प्रशासन से पानी की टंकियों की नियमित सफाई कराने और पेयजल की जांच समय-समय पर करने की मांग उठाई है, ताकि इस तरह की बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।