होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

पाइपों की चोरी कर कबाड़े की दुकान पर बेचने जा रही बाईक को पुलिस ने दबोचा

पाइपों की चोरी कर कबाड़े ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

पाइपों की चोरी कर कबाड़े की दुकान पर बेचने जा रही बाईक को पुलिस ने दबोचा
बाईक के पीछे बैठा कामगार युवक हिरासत में, चोरी को अंजाम देने वाले भागे
सागर/शाहगढ़। चंदिया से शाहगढ़ नगर तक डाली जा रही नल जल योजना के पाइप लाइन की चोरी को अंजाम देने में सहयोगी बनें कामगार युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। वही बाईक एमपी 15 एमसी 0563 क्रमांक नंबर पिलेट के पीछे यादव और आगे वन सुरक्षा समिति लिखी बाईक सहित बोरियों में भरे टूटे पाइप को भी पुलिस ने जब्त किया। नगर की नल जल योजना में करीब चौदह करोड़ खर्च हो चुके, लेकिन नगर वासियों को लाभ अभी तक नही मिल पाया। वर्ष 2011 से शुरू हुई 14 करोड़ कि इस नल जल योजना को मूर्त रूप देने चंदिया जलाशय से शाहगढ़ नगर के लिये 4 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन जमीन के अंदर बिछाई गई थी, लेकिन लगातार पाइपों की चोरी होने से नगर के लिए पानी मुहैया नहीं हो सका और जमीन खोदकर कर अंदर से पाइप को निकालकर टुकड़ों टुकड़ों में काट कर कबाड़े की दुकान पर लंबे समय से बिक्री होती रही, हालांकि नगर परिषद द्वारा पाइप चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायती पत्र थाने में दिया, लेकिन चोरों को पकड़ने में प्रयासरत पुलिस नाकाम रही। शुक्रवार को अपने कर्मचारी पीयूष गुप्ता के साथ बाईक पर सवार होकर चंदिया नल जल योजना सहित पंप हाउस का अवलोकन करने जा रहे सीएमओ विनय मिश्रा ने देखा की कुछ युवक बाईक डाली गई पाइप लाइन को खोदकर पाईप के टुकड़े-टुकड़े करके बोरियों में भरकर बाईक पर ले जानें की तैयारी में हैं। मौके पर जाकर फोटो वीडियो लेकर नाम की जानकारी लेते इसके पहले अन्य युवक बाईक छोड़कर वहां से भाग गये। कामगार युवक लीलाधर आदिवासी निवासी मदनतला को पाईप और बाईक सहित वहीं खड़ा रहा। पुलिस को सूचना देकर सीएमओ पंप हाउस चले गये।
कबाड़े की दुकान पर बिकने जा रहा था पाइप जब्त
पाईप लाईन को खोदकर छोटे-छोटे टुकड़े-टुकड़े करके मदनतला गांव से शाहगढ़ कबाड़े की दुकानों पर बेचे जाने का यह कार्य कई वर्ष से निरंतर जारी है, इसके पहले भी कई मर्तबा वाहन सहित पाईप जब्ती हुई, जो वाहन और जब्त पाइप अभी भी थाने में धूल खा रहे हैं। पकड़े गये युवक लीलाधर आदिवासी के गांव मदनतला निवासियों ने बताया कि लीलाधर जब साईकिल तक नहीं चला पाता तो बाईक क्या चलायेगा, वह तो मजदूरी करता था जिसके यहां मजदूरी करता था वहीं लंबे अरसे से पाइप तुड़वाने का कार्य करवा रहा था। सीएमओ की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाईप के टुकड़े और बाईक को जब्त किया, मौके से पाईप चोरी के मुख्य आरोपी भाग गये, पुलिस के हत्थे कामगार युवक लीलाधर आदिवासी लग गया।

इनका कहना है-
नल जल योजना का कार्य प्रगति पर था, अवलोकन करने जा रहे थे, झानीमान मंदिर के पास की पाईप लाईन गायब दिखी और वही एक दिन युवक पाईप को हथौड़े से टुकड़े कर रहा था मैने रोका और पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान वह युवक गायब हो गया। मैने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
-विनय मिश्रा सीएमओ नगर परिषद शाहगढ़
नगर परिषद से पाइप चोरी होने का आवेदन आया है, चोरी का मामला दर्ज कर बाईक और पाइप को जब्त किया गया वहीं युवक से पूछताछ जारी है, पाइप चोरी में कौन कौन शामिल है जांच के बाद पता चलेगा।
-संदीप खरेथाना प्रभारी शाहगढ़

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!