सागर। जहां घंटों की गूंज होनी थी, वहां अब अश्लील हरकतों की गूंज सुनाई दे रही है। सागर के श्रद्धा और संस्कृति के प्रतीक चकराघाट पर एक प्रेमी जोड़ा दिनदहाड़े इश्क़ का ओवरडोज़ लेता दिखा। शर्म की बात तो ये है कि यह सब कुछ ऐसे सार्वजनिक स्थल पर हो रहा है जहां गंगा आरती होती है, और लोग पूजा-पाठ के लिए आते हैं।
इस प्रेमी जोड़े का लव सीन कैमरे में कैद हो गया और फिर क्या वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो गया। घाट किनारे झील की ठंडी हवा के बीच जब आशिक़ मिज़ाज दिलों ने सारी हदें पार कर दीं, तो वहां मौजूद एक तीसरा शख्स भी नजर आया—जो शायद इनका प्रेम प्रहरी बना बैठा था।
देखें वीडियो…
https://www.instagram.com/reel/DM22nkwNAFy/?igsh=MTZtcHV5bHAxMDNyZg==
अब सवाल ये है कि:
आस्था के इस पवित्र स्थल पर अश्लीलता फैलाने वालों पर कोई कार्रवाई होगी या ये लवबर्ड्स यूं ही खुलेआम सैर करते रहेंगे ?
लाखा बंजारा झील के किनारे बना खूबसूरत पाथवे सुकून और शांति के लिए जाना जाता है। यहां लोग एकांत में सुकून की तलाश में आते हैं, मंदिरों में श्रद्धा के फूल चढ़ाते हैं। लेकिन अब यहां शर्मिंदगी की बाते हो रही हैं, और लोग अपने बच्चों को लेकर इन जगहों पर आने से हिचकने लगे हैं।
जनता पूछ रही है:
घाट पर अश्लीलता फैलाने वालों को मिलेगा सबक या ऐसे ही संस्कृति को सरेआम नीलाम करते रहेंगे?
क्या प्रशासन इन वायरल तस्वीरों को देखकर जागेगा?
चकराघाट बचाओ, संस्कृति बचाओ अब यही नारा उठने लगा है।
अगर यह खबर आपको चौंकाने के साथ सोचने पर मजबूर कर रही है, तो साझा करें क्योंकि संस्कृति की रक्षा सिर्फ मंदिरों में नहीं, समाज की चेतना में होती है।