सागर में बोलेरो बनी जाम का कारण, दो ट्रक आमने-सामने फंसे, आधे घंटे तक जाम में फंसे लोग
सागर / बीना। शहर की सड़कों पर चल रहे मरम्मत कार्य ने एक बार फिर ट्रैफिक को बिगाड़ दिया। रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बीबीएम कॉलेज के पास स्थित पुलिया पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। पुलिया की मरम्मत के चलते सड़क के एक हिस्से पर आवाजाही पहले से ही रोकी गई थी, ऐसे में ट्रैफिक एकतरफा रूप से चल रहा था।
इसी दौरान एक ओर से सर्वोदय चौराहा की तरफ से ट्रक आ रहा था, जबकि दूसरी ओर स्टेशन रोड से दूसरा ट्रक पुलिया की ओर बढ़ रहा था। समस्या तब और गंभीर हो गई जब एक बोलेरो वाहन (एमपी 40 सीए 7212) को लापरवाही से सड़क के ठीक बीचोंबीच खड़ा कर दिया गया। इससे दोनों ट्रक आमने-सामने आकर अटक गए और ना आगे बढ़ सके, ना ही पीछे हटने की जगह मिली।
देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ऑटो, बाइक, कार और पैदल चलने वाले लोग सभी इस अव्यवस्था में फंस गए। स्कूल और दफ्तर से लौट रहे नागरिक, महिलाएं और बुजुर्ग खासे परेशान नजर आए। कई दोपहिया वाहन चालकों ने जाम से बचने के लिए फुटपाथ और गड्ढों के किनारे से निकलने की कोशिश की, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए एक ट्रक को पीछे कर रास्ता खुलवाया। इसके बाद बीच सड़क पर खड़ी बोलेरो गाड़ी के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोका गया।
करीब आधे घंटे तक पूरा ट्रैफिक ठप रहा, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह घटना एक बार फिर ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क मरम्मत कार्य के समन्वय की कमी को उजागर करती है।