महिला ने प्रेमी संग रचा खौफनाक साज़िश, पति की हत्या कर नहर में फेंका शव, पुलिस को दी गुमशुदगी की शिकायत, 1 साल बाद खुला चौंकाने वाला राज
दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसे गुमशुदा बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ये मामला करीब एक साल बाद उजागर हुआ जब जांच की कड़ियां जुड़ती चली गईं।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 42 वर्षीय प्रीतम प्रकाश के रूप में हुई है, जो दिल्ली के अलीपुर में रहता था और उस पर पहले से 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। करीब दो दशक पहले उसने 34 वर्षीय सोनिया से प्रेम विवाह किया था। इस दंपति के तीन बच्चे हैं। एक 16 वर्षीय बेटा और दो बेटियां।
हाल के वर्षों में सोनिया के जीवन में 28 साल का एक कैब ड्राइवर रोहित आया, जो खुद भी आपराधिक रिकॉर्ड रखता है। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। प्रीतम के आपराधिक स्वभाव और पारिवारिक कलह से परेशान होकर सोनिया और रोहित ने मिलकर एक खतरनाक साजिश रची प्रीतम को रास्ते से हटाने की।
5 जुलाई 2024 को, प्रीतम अपनी पत्नी सोनिया को लेने के लिए हरियाणा के सोनीपत में अपनी बहन के घर पहुंचा, जहां सोनिया ठहरी हुई थी। वहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और प्रीतम कुछ देर के लिए घर छोड़कर चला गया। इसी दौरान सोनिया ने बहन के पति विजय से अपने पति को मारने की पेशकश की और इसके बदले में 50 हजार रुपये मांगे गए। बताया जा रहा है कि विजय को इस काम के लिए पहले ही 5 लाख रुपये दिए जा चुके थे।
कुछ ही घंटों बाद प्रीतम वापस लौट आया। उसने अपनी पत्नी से साथ चलने की गुहार लगाई, लेकिन बहन ने उसे घर पर ही रुकने को कहा। रात में जब प्रीतम सो रहा था, तब विजय ने उसकी हत्या कर दी और शव को पास की एक नहर में फेंक दिया। हत्या के बाद विजय ने इसका वीडियो बनाकर सोनिया को भेजा, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।
प्रीतम की हत्या के कुछ दिन बाद सोनिया दिल्ली लौट गई और 20 जुलाई को थाने में पति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच टीम हरकत में तो आई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। इस बीच, सोनिया ने पति का ऑटो रिक्शा 4.5 लाख रुपये में बेच दिया और उसका मोबाइल फोन भी प्रेमी रोहित को सौंप दिया। हालांकि, रोहित ने कुछ समय तक फोन का इस्तेमाल नहीं किया।
उधर, हरियाणा पुलिस को एक नहर में एक अज्ञात शव मिला, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मगर हाल ही में दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली कि प्रीतम का मोबाइल फोन सोनीपत क्षेत्र में सक्रिय है। पुलिस ने रोहित को ट्रैक कर हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में रोहित ने पूरी सच्चाई उगल दी। उसने माना कि सोनिया ने ही अपने पति की हत्या करवाई थी और इसके लिए विजय को पैसे दिए गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सोनिया को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी विजय अब भी फरार है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक साल पुरानी इस हत्या का भेद अब जाकर खुला है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।