सागर। बीना में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी उस वक्त बुरी तरह घायल हो गया जब उसका बेटा शराब के लिए रुपये न मिलने पर आपा खो बैठा। वारदात बीना के पास नौगांव की है, जहां 70 वर्षीय प्रभु अहिरवार पर उनके ही बेटे ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित प्रभु अहिरवार ने बताया कि उनका बेटा नितिन कोई काम नहीं करता और आए दिन शराब के लिए रुपये मांगता रहता है। शनिवार की रात भी वह पैसे मांगने आया। जब पिता ने रुपये देने से इनकार किया, तो नितिन ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और उल्टी कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। इतना ही नहीं, सीने में भी कुल्हाड़ी के बेंट से प्रहार किया गया, जिससे वृद्ध को अंदरूनी चोटें आईं।
घटना के बाद घायल अवस्था में उन्हें पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने सागर रेफर कर दिया। फिलहाल बीएमसी सागर में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।