सागर / मालथौन। फोरलेन पर लापरवाही और शॉर्टकट के चक्कर में एक ज़िंदगी फिर चली गई। सागर-झांसी फोरलेन पर बरोदियाकलां के पास शराब दुकान के सामने एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार रिटायर्ड शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना फोरलेन के बीचों-बीच बने अवैध कट के कारण हुई, जो स्थानीय लोगों द्वारा डिवाइडर तोड़कर बनाया गया था।
क्या हुआ हादसे में
मृतक की पहचान बरोदियाकलां चौकी क्षेत्र निवासी अमोल चढ़ार के रूप में हुई है, जो रिटायर्ड शिक्षक थे। वे स्कूटी से सड़क पार कर रहे थे और जैसे ही वे फोरलेन के उस अवैध कट पर पहुँचे, झांसी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार (क्रमांक HR 26 DX 9974) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमोल चढ़ार स्कूटी से उछलकर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार लोग बचे, लेकिन हादसा बन गया चेतावनी
हादसे के बाद कार का अगला टायर फट गया, जिससे वाहन असंतुलित हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन इस हादसे ने हाइवे पर बनी लापरवाहियों को एक बार फिर सामने ला दिया है।
डिवाइडर तोड़कर बनाए रास्ते बन रहे मौत का कारण
इस फोरलेन सड़क पर जगह-जगह स्थानीय लोगों और दुकानदारों द्वारा डिवाइडर तोड़कर अवैध रास्ते बना दिए गए हैं। इन शॉर्टकट रास्तों का इस्तेमाल सड़क पार करने या आने-जाने के लिए किया जाता है, जो अब हादसों की सबसे बड़ी वजह बनते जा रहे हैं।
नेशनल हाइवे पर कई स्थानों पर अधूरी सड़कों का निर्माण, गड्ढे और बिना योजना के बनाए गए रास्ते हादसों को न्योता दे रहे हैं। इन डिवाइडरों को कुछ स्थानीय लोग अपने निजी फायदे के लिए तोड़ते हैं ताकि आने-जाने में सुविधा हो, लेकिन ये ‘सुविधा’ अब लोगों की जान पर बन आई है।
सर्विस रोड की हालत भी खराब
गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर बनी सर्विस रोड या तो अधूरी हैं या हैं ही नहीं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों से आने-जाने वाले वाहन सीधे फोरलेन पर चढ़ते हैं, जिससे अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों से भिड़ंत हो जाती है। ऐसे हादसे अक्सर होते हैं लेकिन कोई स्थायी समाधान अब तक नहीं निकाला गया है।
पुलिस ने की कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही बरोदियाकलां चौकी प्रभारी और मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएससी मालथौन भेजा गया। साथ ही टक्कर मारने वाली कार को जप्त कर लिया गया और चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि पहले भी कई हादसे ऐसे अवैध कट और खराब सड़कों की वजह से हो चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। न तो सड़क प्राधिकरण सजग है और न ही प्रशासन।
क्या कहते हैं जिम्मेदार ?
फिलहाल अधिकारियों की ओर से कोई ठोस बयान नहीं आया है। लेकिन ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग है कि ऐसे अवैध कटों को तत्काल बंद किया जाए, सर्विस रोड का निर्माण पूरा हो और फोरलेन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी और की जान इस लापरवाही की भेंट न चढ़े।