होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

16 साल के लड़के ने चलाई मौत की गाड़ी: डेढ़ साल के मासूम को कुचला, दादी ने बचाने की कोशिश की लेकिन…

16 साल के लड़के ने ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

16 साल के लड़के ने चलाई मौत की गाड़ी : डेढ़ साल के मासूम को कुचला, दादी ने बचाने की कोशिश की लेकिन…

रतलाम, मध्य प्रदेश।  शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अलकापुरी इलाके में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक नाबालिग लड़के ने कार से डेढ़ साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे के समय बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था और उसकी दादी पास ही मौजूद थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब तेज रफ्तार कार बच्चे की ओर बढ़ी, तो दादी ने आगे आकर कार को रोकने की कोशिश की और बोनट पकड़ लिया, लेकिन 16 वर्षीय लड़का कार नहीं रोका और मासूम को रौंदते हुए भाग गया।
सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

घायल बच्चे को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे का नाम ऋषिक है और उसके पिता का नाम सचिन तिवारी बताया गया है।

जांच में सामने आया है कि कार चला रहा किशोर मूल रूप से किसी अन्य गांव का रहने वाला है और रतलाम में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। हादसे के दिन सुबह उसके पिता सुरेंद्र प्रताप राठौर कार लेकर बेटे से मिलने आए थे। उसी दौरान बेटे ने कार चलाने की जिद की और सिर्फ एक चक्कर कहकर कार लेकर निकला  लेकिन चंद मिनटों में ही यह दुर्घटना हो गई।

कार का नंबर MP 43 ZK 9818 है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
डीएसपी अजय सारवान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग लड़के पर लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का कारण बनने का केस दर्ज किया गया है, वहीं उसके पिता पर नाबालिग को गाड़ी सौंपने का अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!