सागर : में निर्माणाधीन भवन में हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर गंभीर रूप से घायल
सागर। मकरोनिया के बंडा रोड पर गुरुवार शाम एक निर्माणाधीन व्यावसायिक भवन में बड़ा हादसा हो गया। यहां काम कर रहा मजदूर अचानक ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। करंट लगने के झटके से संतुलन बिगड़ने पर वह नीचे गिर पड़ा और जमीन पर पड़ी सरिया उसके पैर में घुस गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना बंडा रोड स्थित पंचवटी होटल के पास नाले किनारे बन रहे भवन में हुई। गंज निवासी मजदूर राजकुमार अहिरवार शाम करीब साढ़े चार बजे पहली मंजिल पर पिलर की सेंटिंग का काम कर रहा था। तभी उसके सिर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से संपर्क हो गया। करंट लगते ही वह सीधा नीचे आ गिरा और गिरते समय पैर में सरिया जा घुसी।
मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत ठेकेदार को सूचना दी। इसके बाद भवन मालिक और ठेकेदार ने घायल को बिना किसी देरी के मकरोनिया सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
फिलहाल राजकुमार की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। हादसे की सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है, जबकि स्थानीय लोग निर्माण स्थलों के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को हादसों का बड़ा कारण मानते हुए सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।