( सागर ) सोने चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हुए चोर : सूने घर को बनाया निशाना
सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम हबला में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सूने घर को निशाना बनाकर चोर कीमती गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना तब हुई, जब घर की मालकिन अपनी बेटी को लेने भोपाल गई हुई थी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम हबला निवासी रानी गंदर्भ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कुछ दिनों के लिए भोपाल गई थीं और घर पर उनके अलावा कोई नहीं रहता था। रविवार सुबह करीब 5 बजे उनके भाई अजीत सिंह का फोन आया कि घर का चैनल गेट खुला है और पास में लगी जाली कटी हुई है। यह सुनकर वह तुरंत भोपाल से सागर लौट आईं।
घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है, अलमारी खुली पड़ी है और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी चांदी की पायल, करधौनी, सोने की तीन अंगूठियां, चार चांदी के सिक्के, संतान साते की चूड़ियां और करीब 25 हजार रुपये नकद गायब हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नरयावली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।