( सागर ) चितौरा टोल टैक्स के पास खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर, बस पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायल….
सागर ज़िले में लगातार दूसरे दिन बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे NH-44 पर चितौरा टोल टैक्स के पास फूल लेने के लिए खड़ी एक बस में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई और उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के सीआरओ सुनील पौराणिक, आरपीओ लालू चौधरी, हेमंत अहिरवार, ड्राइवर सुनील प्रताप चढार, हेल्पर पुरुषोत्तम और रामदास मौके पर पहुंचे। तुरंत ही हाईवे एंबुलेंस और पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हादसे में बस और ट्रक ड्राइवर समेत 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बस (क्रमांक MP-11-P-0332) सागर से देवरी की ओर जा रही थी और फूल लेने के लिए चितौरा टोल टैक्स के पास रुकी थी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक (क्रमांक MP-07-HB-5190) ने तेज रफ्तार में आकर बस को टक्कर मार दी। टक्कर से बस सड़क पर पलट गई और कई यात्री सीटों के बीच फंस गए।
बाद में क्रेन की मदद से बस को सीधा कर यातायात बहाल किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय तक जाम की स्थिति भी बनी रही।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।