MP : इंदौर के राऊ क्षेत्र की शिव सिटी टाउनशिप में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पानी की टंकी के पास बन रही ऊँची दीवार अचानक तेज बारिश के बीच गिर पड़ी। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मजदूर पानी की टंकी की दीवार खड़ी कर रहे थे। दीवार की ऊँचाई अधिक थी और इसमें सफेद ईंटों का इस्तेमाल हो रहा था। बारिश के चलते दीवार भरभराकर गिर गई और पास ही काम कर रहे चार मजदूर दब गए। भारी ईंटों और गीली मिट्टी के नीचे दबने से तीन मजदूरों की सांसें वहीं थम गईं। चौथा मजदूर किसी तरह बाहर निकाला गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान गौतम, रामेश्वर और टीटू के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूर का नाम सोहन बताया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जेसीबी चालक ने दीवार गिरने की घटना देख तुरंत ठेकेदार को सूचना दी। ठेकेदार व अन्य लोग पहुंचे और मलबा हटवाकर मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए बिना काम कराया जा रहा था, जो मजदूरों की मौत का कारण बना।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।