होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

कार की डिक्की से निकली 54 लीटर अंग्रेजी शराब, पुलिस ने दबोचा आरोपी

सागर। अवैध शराब कारोबार पर ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बुधवार 19 अगस्त को बीना एसडीओपी नीतेश पटेल और आगासौद थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन पाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ग्राम गौहर के पास संदिग्ध मारुति स्विफ्ट कार (एमपी 20 सीए 4601) को रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान कार की डिक्की से 6 पेटियों में भरी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी मात्रा 54 लीटर और बाजार मूल्य लगभग 48,600 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही करीब 1 लाख रुपये की कीमत वाली कार भी जप्त कर ली गई।

मौके से पुलिस ने आरोपी अंकित राजपूत (पिता महेन्द्र सिंह राजपूत, निवासी मनोरमा वार्ड, बीना) को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक नितिन पाल, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, सुशील सिंह चौहान, रमा निवास शुक्ला, गजेन्द्र सिंह और नीरज राठौर की सक्रिय भूमिका रही।
कुल मिलाकर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता दिलाई, बल्कि शराब तस्करों के हौसले भी पस्त कर दिए।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!