प्याज के दाम को लेकर बवाल: बेटे ने पिता के चेहरे पर डाला पेट्रोल, मां और पोती ने बचाई जान
उज्जैन। जिले के बड़नगर क्षेत्र में प्याज के दाम को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने अपने ही पिता को आग के हवाले करने की कोशिश कर दी। गनीमत रही कि समय रहते मां और पोती ने साहस दिखाते हुए कंबल डालकर आग बुझा दी, जिससे बुजुर्ग की जान बच गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जाफला निवासी भूरे सिंह हाड़ा का बड़ा बेटा राजेंद्र सिंह 18 अगस्त को दस कट्टे प्याज लेकर बदनावर मंडी गया था। वहां उसने सिर्फ पांच कट्टे ही बेचे और बाकी घर वापस ले आया। इस पर पिता ने कम भाव मिलने के बावजूद आधा माल बेच देने पर नाराजगी जताई। बात-बात में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि राजेंद्र ने गुस्से में बोतल से पेट्रोल निकालकर पिता के चेहरे पर डाल दिया और लाइटर जलाकर आग लगा दी।
आग की लपटें उठते ही घर में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद मां चंदा बाई और पोती दौड़ीं और कंबल डालकर किसी तरह आग बुझाई। ग्रामीणों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के बाद आरोपी ने घरवालों को धमकी दी कि यदि भविष्य में प्याज के दाम के बारे में पूछा तो वह जान से खत्म कर देगा। पीड़ित की पत्नी चंदा बाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से पेट्रोल की बोतल और लाइटर भी बरामद किए। बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए।
उज्जैन ग्रामीण एएसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि आरोपी पर पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस वारदात के बाद उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।