शाहगढ़। थाना क्षेत्र के हीरापुर चौकी अंतर्गत सादपुर गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो पक्षों के बीच पुराना विवाद अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया। शुक्रवार शाम दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों व कुल्हाड़ियों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें सागर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवाद की जड़
मामला खसरा नंबर 638/2 की 900 वर्ग फीट जमीन से जुड़ा है। यह भूमि कई पीढ़ियों से जगन्नाथ लोधी के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग इस जमीन पर जबरन मकान निर्माण करने लगे। भूस्वामी परिवार ने इसका विरोध किया तो विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
हमला और घायल
पीड़ित परिवार का कहना है कि निर्माण रोकने गए उनके परिजनों पर पहले से तैयार बैठे करीब 10 से 15 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठियों और कुल्हाड़ियों का इस्तेमाल किया। इस हमले में –
रेखा बाई का पैर फैक्चर हो गया,
जशोदा बाई की कमर की हड्डी टूट गई,
हरिराम के पैर में गंभीर चोट आई,
वहीं देवी सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी लगने से स्थिति नाजुक हो गई।
चारों घायलों का इलाज पिछले पांच दिनों से जिला अस्पताल में चल रहा है।
कानूनी पृष्ठभूमि
पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह जमीन पुस्तैनी है और उस पर उनका वैध अधिकार है। वर्ष 2023 में तहसील न्यायालय ने निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी किया था। इसके बावजूद जून 2025 में फिर से काम शुरू किया गया, जिस पर शाहगढ़ तहसीलदार ने दूसरी बार आदेश देकर काम रुकवाया। इसके बावजूद बीते शुक्रवार को निर्माण कार्य दोबारा शुरू हुआ और विरोध करने पर हमला कर दिया गया।
पुलिस और राजस्व की भूमिका पर सवाल
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग और पुलिस की लापरवाही के कारण यह विवाद लगातार बढ़ता गया। हल्का पटवारी की रिपोर्ट में यह दर्ज किया गया कि जमीन पर बीते 20 साल से कब्जा है, जिससे आरोपियों को बढ़ावा मिला। पीड़ितों का कहना है कि विवाद की जानकारी प्रशासन और पुलिस को पहले से थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं की गई।
हमले के बाद जब मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज कर दिया। इससे पीड़ित परिवार ने नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग की है।
वीडियो आया सामने
पुलिस के मुताबिक मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग हथियार लेकर घर में घुसते और धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष जमीन को अपनी-अपनी बताकर दावा कर रहे हैं। असली मालिक कौन है, इसका अभी स्पष्ट निर्णय नहीं हुआ है। फिलहाल, दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।