सागर/बीना। शुक्रवार की शाम बीना-सागर मार्ग पर धनौरा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आमने-सामने हुई दो बाइकों की टक्कर में पति-पत्नी, उनकी मासूम बेटी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, धौर्रा निवासी 35 वर्षीय राम सिंह अपनी पत्नी कुंवर बाई (32) और 4 वर्षीय बेटी धनराज को लेकर बाइक से शमशाबाद जा रहे थे। इसी दौरान सामने से खिमलासा निवासी 56 वर्षीय छोटेलाल अपनी मोटरसाइकिल पर बीना से घर लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि चारों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को बीना सिविल अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छोटेलाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सागर रेफर कर दिया। वहीं, अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।








