बीना। बीना-खुरई इलाके में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। मंडी बामौरा पुलिस चौकी की टीम ने खुरई थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए धंसरा गांव के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन में छिपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह स्कॉर्पियो कुरवाई क्षेत्र से शराब लेकर आ रही थी। रास्ते में जब शराब ठेके से जुड़े कुछ लोगों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया और तत्काल पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। पीछा किए जाने से घबराकर वाहन चालक धंसरा गांव के पास गाड़ी को खेत में छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 17 पेटियां मिलीं। कुल 153 लीटर शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा जब्त की गई स्कॉर्पियो का मूल्य करीब ढाई लाख रुपये बताया जा रहा है।
मंडी बामौरा पुलिस चौकी ने वाहन और शराब दोनों को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह शराब कहां सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।








