होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

बारिश-धूप भी नहीं तोड़ पाई जज़्बा, AAP का दसवें हफ्ते भी जारी हर घर जनसंपर्क अभियान

बारिश-धूप भी नहीं तोड़ पाई ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

बारिश-धूप भी नहीं तोड़ पाई जज़्बा, AAP का दसवें हफ्ते भी जारी हर घर जनसंपर्क अभियान

सागर। शहर की गलियों में बारिश हो या चिलचिलाती धूप, आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार दसवें हफ्ते सागर विधानसभा के शनिचरी और शुक्रवारी वार्ड में हर घर जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

जिला अध्यक्ष इंजीनियर डीके सिंह के नेतृत्व में निकले इस अभियान में जिला सचिव हृदेश पाटकार और जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर पंपलेट और स्टीकर बांटे तथा लोगों से सीधे संवाद कर पार्टी से जुड़ने की अपील की।

वार्डवासियों ने बताईं समस्याएं

जनसंपर्क के दौरान विट्ठल नगर वार्ड के लोगों ने अपनी स्थानीय परेशानियां नेताओं के सामने रखीं। जिला अध्यक्ष डीके सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों को प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर धरना, ज्ञापन और आंदोलन भी किया जाएगा।

बारिश और धूप में भी जारी उत्साह

लगातार हो रही बरसात और उमस भरी धूप भी AAP कार्यकर्ताओं के हौसले को पस्त नहीं कर सकी। अभियान में जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, जिला सचिव हृदेश पाटकार, जिला कार्यालय प्रभारी माधव अहिरवार, उपाध्यक्ष एसके खत्री, आशुतोष कुर्मी, हेमराज कुर्मी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अगले हफ्ते लाजपतपुरा और कृष्णगंज वार्ड में अभियान

अभियान की अगली कड़ी अगले सप्ताह लाजपतपुरा और कृष्णगंज वार्ड में होगी। पार्टी पदाधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याएं सीधे जिलाध्यक्ष डीके सिंह (मो. 95750 87430) या जिला सचिव हृदेश पाटकार (मो. 98277 38840) को बताएं, ताकि उन्हें प्रशासन तक पहुंचाया जा सके।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!