फिल्टर वाली हुस्न की रानी निकली 52 साल की औरत,युवक पर डाला शादी ओर पैसे का दबाव,हो गया कांड !
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर रिश्तों की सच्चाई को उजागर कर दिया। एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। वजह थी शादी और पैसों का दबाव। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और उसके बयान ने सभी को चौंका दिया है।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती
गुड़गांव में ट्रैक्टर चलाने वाला 26 वर्षीय अरुण राजपूत इंस्टाग्राम पर एक महिला से जुड़ा। महिला ने अपनी फिल्टर वाली खूबसूरत तस्वीरें भेजीं, जिन पर मोहित होकर अरुण उससे बात करने लगा। धीरे-धीरे चैटिंग ने प्रेम संबंध का रूप ले लिया। महिला का नाम रानी था और उसने युवक से मोबाइल नंबर भी साझा किया। कई बार दोनों की मुलाकातें भी हुईं।
लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता गहराता गया, वैसे-वैसे रानी ने अरुण से पैसों की मांग करना शुरू कर दिया। साथ ही उसने शादी करने का दबाव भी बनाया। अरुण को तब झटका लगा जब उसे पता चला कि रानी असल में 52 साल की विवाहित महिला है, जबकि तस्वीरों में वह खुद को युवा दिखा रही थी।
धमकियों से तंग आया प्रेमी
रानी ने केवल शादी ही नहीं, बल्कि रुपये न देने पर अरुण और उसके परिवार को जेल भिजवाने की धमकी भी दी। लगातार दबाव और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने खौफनाक कदम उठाने का फैसला कर लिया।
हत्या की पूरी कहानी
10 अगस्त को अरुण ने रानी को मैनपुरी बुलाया। दोनों की मुलाकात भावंत चौराहे पर हुई। इसके बाद वह उसे खरपरी बंबा की ओर ले गया। रास्ते में पीछे से रानी की गर्दन पर चुन्नी डालकर कस दिया। जब तक उसकी सांसें नहीं थमीं, अरुण ने चुन्नी को पकड़े रखा और फिर गांठ लगाकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद वह मौके से भाग निकला।
कैसे पहुंची पुलिस तक हत्या की गुत्थी
11 अगस्त की सुबह खरपरी बंबा पटरी के पास झाड़ियों में एक महिला का शव मिला। पहचान न होने पर पुलिस ने अज्ञात में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई तो केस ने नया मोड़ ले लिया।
पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया। सर्विलांस और एसओजी की मदद से मृतका की पहचान फर्रुखाबाद जिले की रहने वाली रानी के रूप में हुई। जांच में मृतका का मोबाइल फोन अहम सुराग साबित हुआ और इसी के आधार पर पुलिस आरोपी अरुण तक पहुंच गई।
पुलिस का खुलासा
एसपी सिटी अरुण कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी ने पूछताछ में सब कुछ कबूल लिया है। वह पिछले डेढ़ साल से रानी के संपर्क में था। ब्लैकमेलिंग और शादी के दबाव से परेशान होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी जेल भेजा जा चुका है और मामले की आगे की जांच जारी है।
…यह कहानी एक बार फिर दिखाती है कि सोशल मीडिया पर बने रिश्ते अक्सर सच से बहुत दूर हो सकते हैं। झूठ, धोखे और दबाव में शुरू हुई दोस्ती का अंत आखिरकार खून-खराबे पर हुआ।