होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : वन विभाग और पुलिस ने पकड़ा चोरी की चेनलिंक जाली से भरा आपे वाहन, आरोपी गिरफ्तार

सागर : वन विभाग और ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : वन विभाग और पुलिस ने पकड़ा चोरी की चेनलिंक जाली से भरा आपे वाहन, आरोपी गिरफ्तार

सागर। बांदरी में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की गई चेनलिंक जाली बरामद करते हुए एक आपे वाहन को पकड़ लिया है। इस मामले में वाहन सहित चोरी का माल बांदरी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

बांदरी रेंजर लखन सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि बीते दिनों बांदरी परिक्षेत्र की चन्द्रापुर बीट में स्थित वृक्षारोपण क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने लोहे की चेनलिंक जाली चोरी कर ली थी। चोरी का मामला सामने आने के बाद से ही विभाग ने इसकी तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए पुलिस का सहयोग लिया गया और वन विभाग की टीम के साथ-साथ मुखबिर भी लगातार सक्रिय थे।

लगातार की जा रही खोजबीन के बीच 9 सितंबर की शाम को बड़ा सुराग हाथ लगा। मुखबिर से सूचना मिली कि एक आपे वाहन (क्रमांक एमपी 15 एलए 4261) में चोरी की गई चेनलिंक जाली ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। जांच में वाहन के अंदर चेनलिंक जाली बरामद हुई।

वाहन में मौजूद दो व्यक्तियों की पहचान शाहरूख पिता क्यासुदीन खान और रिहान खान पिता बादशाह खान, दोनों निवासी खुरई, के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह जाली मगरा निवासी सत्यपाल पिता प्रधान लोधी से कबाड़ में खरीदी थी। हालांकि, यह जाली उसी वृक्षारोपण क्षेत्र की पाई गई, जिसे हाल ही में चोरी किया गया था।

इसके बाद बांदरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज किया, आपे वाहन को जप्त किया और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। अब इस मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि चोरी में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुम्मेर सिंह, रेंजर लखन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजपूत, वनपाल राहुल यादव, अनिरुद्ध तिवारी, सुरेंद्र सिंह, वनरक्षक अतुल तिवारी, नंदलाल यादव समेत वन विभाग का पूरा स्टाफ, वन सुरक्षा श्रमिक और समिति सदस्य मौजूद रहे।

रेंजर ठाकुर ने बताया कि वन विभाग का उद्देश्य वृक्षारोपण क्षेत्र को सुरक्षित करना है और चोरी जैसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस और विभाग की टीम मिलकर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!