होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

UPPSC APO Recruitment 2025: 182 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, फीस और चयन प्रक्रिया

UPPSC APO Recruitment 2025: 182 ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

UPPSC APO Recruitment 2025: 182 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, फीस और चयन प्रक्रिया……

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer – APO) के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप कानून और न्याय विभाग के अंतर्गत करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। इस आर्टिकल में आपको आवेदन प्रक्रिया से लेकर पात्रता, फीस, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न तक की पूरी जानकारी मिलेगी।

भर्ती का संक्षिप्त विवरण

पद का नाम: सहायक अभियोजन अधिकारी (APO)

विभाग: उत्तर प्रदेश कानून एवं न्याय विभाग

आवेदन प्रारंभ तिथि: 16 सितंबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2025

कुल पदों की संख्या: 182

आधिकारिक वेबसाइट: uppsc.up.nic.in

पदों का विवरण

इस भर्ती में कुल 182 पद घोषित किए गए हैं। श्रेणीवार आरक्षण (UR, OBC, SC, ST, PwBD, Ex-SM) का पूरा विवरण आयोग द्वारा अलग से जारी किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

इस पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी:

उम्मीदवार भारत का नागरिक और उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

उम्मीदवार ने बीसीआई (Bar Council of India) से मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय या पाँच वर्षीय एलएलबी (LLB) डिग्री पूरी की हो।

उम्मीदवार Advocates Act, 1961 के अंतर्गत वकालत के रूप में पंजीकृत हो।

आयु सीमा:

न्यूनतम – 21 वर्ष

अधिकतम – 40 वर्ष (1 जुलाई 2025 को)

ओबीसी को 3 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट।

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹125 (₹100 परीक्षा शुल्क + ₹25 प्रोसेसिंग शुल्क)

एससी / एसटी: ₹65 (₹40 परीक्षा शुल्क + ₹25 प्रोसेसिंग शुल्क)

दिव्यांग: ₹25 (केवल प्रोसेसिंग शुल्क)

बिना शुल्क जमा किए गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।

चयन प्रक्रिया

एपीओ भर्ती परीक्षा तीन चरणों में होगी:

1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

मोड: ऑफलाइन

अवधि: 2 घंटे

कुल प्रश्न: 150

अधिकतम अंक: 150

प्रश्न प्रकार: ऑब्जेक्टिव (MCQ)

अंकन प्रणाली: सही उत्तर – 1 अंक, गलत उत्तर – 0.33 अंक कटौती

विषय:

सामान्य ज्ञान – 50 अंक

विधि (Law) – 100 अंक

2. मुख्य परीक्षा (Mains)

मोड: ऑफलाइन

अवधि: प्रत्येक पेपर 3 घंटे

अधिकतम अंक: 500

प्रश्न प्रकार: वर्णनात्मक

विषय:

सामान्य ज्ञान – 50 अंक

विधि पत्र I – 100 अंक

विधि पत्र II – 100 अंक

हिंदी निबंध व प्रेसी – 100 अंक

अंग्रेज़ी निबंध व प्रेसी – 50 अंक

3. साक्षात्कार (Interview)

मोड: व्यक्तिगत साक्षात्कार

अवधि: 20–30 मिनट

अधिकतम अंक: 50

फोकस: व्यक्तित्व, संवाद क्षमता और विधिक ज्ञान

परीक्षा तिथि

यूपीपीएससी ने अभी तक प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार की तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि नवंबर 2025 में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन होगा।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:

1. यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

2. विज्ञापन संख्या A-7/E-1/2025 पर क्लिक करें।

3. सभी निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें।

4. नए उम्मीदवार के रूप में पंजीकरण करें।

5. लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

6. आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।

7. आवश्यक दस्तावेज़ (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाणपत्र) अपलोड करें।

8. निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

9. सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है जो कानून के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें।

ताज़ा अपडेट्स और परीक्षा तिथियों की जानकारी के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!