रहली के जंगल में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
सागर (मध्य प्रदेश)। रहली थाना क्षेत्र के मादरा और रेजा तिगड्डा के बीच स्थित जंगल में शुक्रवार की रात एक युवक का शव पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रविकांत उर्फ गुलशन प्रजापति के रूप में हुई है, जो नदी मोहल्ला रहली का निवासी था।
देर शाम तक घर नहीं लौटा तो शुरू हुई तलाश
परिवार के अनुसार, रविकांत शुक्रवार को घर से नदी की ओर गया था। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान करीब रात 8 बजे स्थानीय लोगों को उसका शव जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला।
पुलिस ने किया पंचनामा, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही रहली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने बताया पारिवारिक स्थिति
मृतक के बड़े पिता हल्ले प्रजापति ने जानकारी दी कि रविकांत तीन भाइयों और एक बहन में मंझला बेटा था। घटना से पूरे परिवार और मोहल्ले में गहरा सदमा है।
आत्महत्या के कारणों की पड़ताल
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती अनुमान आत्महत्या का लगाया जा रहा है, लेकिन इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने परिवार के बयानों को दर्ज कर लिया है और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।