होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : बिजली विभाग का अफसर 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सागर में लोकायुक्त की बड़ी ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : बिजली विभाग का अफसर 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सागर (मध्य प्रदेश)। सागर में लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के प्रभारी सहायक अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। अधिकारी पर आरोप है कि वह उपभोक्ता के प्लॉट के ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन हटवाने की अनुमति दिलाने के बदले एक लाख रुपये की घूस मांग रहा था।

ठेकेदार की शिकायत पर लोकायुक्त की जांच शुरू

लोकायुक्त पुलिस को यह कार्रवाई एक लिखित शिकायत के आधार पर करनी पड़ी। नेहा नगर मकरोनिया निवासी पेटी ठेकेदार रामकुमार पटेल ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि एक उपभोक्ता के प्लॉट के ऊपर से निकली 11 केवी बिजली लाइन को हटाने के लिए तैयार किया गया एस्टीमेट जब विभागीय मंजूरी के लिए भेजा गया, तो प्रभारी सहायक अभियंता मिलन परतेती ने इसके एवज में 1.50 लाख रुपये की मांग की।

शिकायत में यह भी कहा गया कि बिना रिश्वत दिए मंजूरी की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा था। मामले की गंभीरता देखते हुए लोकायुक्त टीम ने तत्काल जांच शुरू की और शिकायत को सही पाया।

तय हुई रकम और बिछाया गया जाल

जांच के दौरान आरोपी अधिकारी ने अंततः 1 लाख रुपये लेने की बात स्वीकार की। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और शनिवार को कार्रवाई के लिए आवेदक को 1 लाख रुपये की नकली रकम देकर भेजा।

आवेदक ठेकेदार की मुलाकात सहायक अभियंता मिलन परतेती से कराई गई, जिन्होंने उसे एमपीईबी कार्यालय पावर हाउस बुलाया। वहां पर जैसे ही ठेकेदार ने 1 लाख रुपये की राशि अधिकारी को सौंपी, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि आरोपी मिलन परतेती को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बढ़ते भ्रष्टाचार पर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उपभोक्ताओं और ठेकेदारों का आरोप है कि काम कराने के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से घूस की मांग आम हो चुकी है। लोकायुक्त की कार्रवाई से आमजन में उम्मीद जगी है कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!