ट्रैक्टर से गिरने के बाद ट्राली के पहिये तले कुचला युवक, चालक की तलाश में जुटी पुलिस
बीना (सागर, मध्य प्रदेश)। भानगढ़ क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर अपने गांव लौट रहा था और अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। दुर्भाग्य से गिरते ही ट्राली का पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया, जिससे उसने वहीं दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा
मृतक की पहचान दीपक दांगी, पिता प्रहलाद सिंह दांगी, निवासी बेरखेड़ी माफी के रूप में हुई है। पुलिस जांच के अनुसार, दीपक शनिवार दोपहर भानगढ़ से गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर अपने गांव की ओर लौट रहा था। भानगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सामने ट्रैक्टर में अचानक जोर का झटका लगा, जिससे दीपक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। गिरते ही ट्राली का पिछला पहिया सीधे उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे की गंभीरता इतनी थी कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने जताया आक्रोश, रोका शव उठाना
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए परिवारजन और ग्रामीणों ने चालक को पकड़ने की मांग करते हुए करीब चार घंटे तक शव को उठाने नहीं दिया। उनका कहना था कि जब तक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वे शव को नहीं उठने देंगे। बाद में पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद शव को सिविल अस्पताल की मर्चुरी भेजा गया।
बिना नंबर का ट्रैक्टर, चालक फरार
जांच के दौरान सामने आया कि जिस ट्रैक्टर-ट्राली से हादसा हुआ, उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी। परिजनों का आरोप है कि वाहन को गब्बर लोधी चला रहा था और उसके साथ सुरेश लोधी और अनिल लोधी भी मौजूद थे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
प्रधान आरक्षक मोहम्मद इरफान ने बताया कि पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होगी।
ग्रामीणों में रोष
इस हादसे ने क्षेत्र में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्राली अक्सर बेधड़क सड़कों पर दौड़ते हैं और पुलिस को इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।