होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

चलती बाइक पर कपल का रोमांस वीडियो वायरल, सागर-कानपुर हाईवे पर मची सनसनी

चलती बाइक पर कपल का ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

चलती बाइक पर कपल का रोमांस वीडियो वायरल, सागर-कानपुर हाईवे पर मची सनसनी

छतरपुर (मध्य प्रदेश)। सोशल मीडिया पर अक्सर सड़क पर स्टंट करते युवाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार सामने आया मामला न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता है बल्कि समाज में भी गलत संदेश देने वाला है। दरअसल, हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक कपल चलती बाइक पर अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है।

सड़क पर लापरवाही बनी खतरा

वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बाइक पर बैठकर पूरी तरह एक-दूसरे में खोया हुआ है। ऐसे में ड्राइविंग पर ध्यान न देने से जरा सी गलती बड़ा हादसा कर सकती थी। और सबसे खतरनाक बात यह है कि जिस बाइक पर ये हरकत हो रही थी, उसका चालक कोई और था। यानी तीन लोग एक ही बाइक पर सवार थे, जिसे आम भाषा में ट्रिपलिंग कहा जाता है और यह पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है।

ट्रिपलिंग के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ने और दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। इसके बावजूद कपल ने सरेआम हाईवे पर इस तरह का खतरनाक करतब दिखाया।

घटना कहां की है ?

मिली जानकारी के अनुसार, वायरल हुआ यह वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से गुजरने वाले सागर-कानपुर हाईवे का है। बताया जा रहा है कि यह घटना मातगुवां क्षेत्र के पास की है, जहां प्रेमी जोड़ा खुलेआम सड़क पर रोमांस करता नजर आया।

पीछे चल रहे वाहन से बना वीडियो

इस पूरी घटना के दौरान बाइक पर सवार कपल को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि पीछे से आ रहे एक वाहन सवार ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है। वही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों की नाराज़गी

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। अधिकतर यूजर्स इस कपल की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह का आचरण युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकता है और बच्चों के दिमाग पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है। साथ ही, सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान भी इस तरह की लापरवाही से खतरे में पड़ सकती है।

पुलिस की कार्रवाई पर टिकी निगाहें

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई शुरू की है या नहीं। हालांकि लोगों की मांग है कि ऐसे मामलों की गहन जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से सड़क को निजी स्टेज बनाकर खतरनाक स्टंट करने की हिम्मत न करे।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!