खुरई में दर्दनाक हादसा: नरेन नदी में डूबे दो किशोर, SDRF ने घंटों बाद निकाले शव
खुरई (सागर)। मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर नरेन नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।
पांच दोस्त पहुंचे थे नहाने, दो की गई जान
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 12 बजे शहर के यादव गली निवासी पांच किशोर नदी में नहाने गए थे। नहाते समय 13 वर्षीय मयंक यादव, जो दयानंद सरस्वती स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था, अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए साथ मौजूद 17 वर्षीय हर्ष यादव ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी। लेकिन तेज धार के कारण वह भी पानी में बह गया और बाहर नहीं निकल सका।
डरे साथियों ने दी सूचना
मौके पर मौजूद तीन अन्य साथी यह दृश्य देखकर घबरा गए। वे तुरंत गांव भागे और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। परिजन दौड़कर नदी किनारे पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
SDRF की टीम ने की घंटों मशक्कत
सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास किए लेकिन गहराई अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद SDRF ने हर्ष यादव का शव नदी के लगभग 25 फीट नीचे से बाहर निकाला। वहीं, मयंक यादव का शव भी बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
जानकारी के अनुसार, हर्ष यादव हाल ही में सागर आईटीआई में दाखिला लिया था। रविवार को अवकाश होने की वजह से वह घर पर ही था और दोस्तों के साथ नहाने चला गया था। दोनों किशोरों की मौत से उनके परिवारों में मातम छा गया है। पूरे मोहल्ले में गम का माहौल है।
पुलिस जांच जारी
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बरसात के मौसम में नदियों और तालाबों में नहाने से बचें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।