विवाह की राह में अड़चन बनी परिजनों की ना, प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम
मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मूंदेड़ी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शादी के लिए परिवार की असहमति से आहत होकर एक प्रेमी-प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान अरुण मेघवाल (23 वर्ष), निवासी मूंदेड़ी और युवती की पहचान पवित्रा (20 वर्ष), निवासी सकर ग्राम जिला नीमच के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे। लेकिन युवती के परिजन इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। यही विरोध दोनों की जिंदगी पर भारी पड़ गया।
कॉलेज जाने के बहाने गांव से निकली युवती
सोमवार की सुबह पवित्रा अपने घरवालों से यह कहकर निकली कि वह कॉलेज जा रही है। लेकिन सीधे मूंदेड़ी पहुंचकर उसने अपने प्रेमी अरुण से मुलाकात की। यहां दोनों ने पहले बातचीत की और फिर निराशा और तनाव में आकर जहर खा लिया।
अस्पताल में मचा हंगामा
परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
युवती के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव ले जाने लगे, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान युवती के भाई और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में पुलिस ने समझाइश देकर शव को अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया।
पुलिस जांच जारी
पिपलियामंडी थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि विवाह को लेकर परिजनों की असहमति ही इस आत्महत्या का मुख्य कारण रही। फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सामाजिक सवाल खड़े हुए
यह घटना न केवल परिवार बल्कि समाज के लिए भी कई सवाल छोड़ गई है। जब युवा अपने फैसलों पर डटे रहते हैं और परिवार उनका साथ नहीं देता, तो अक्सर ऐसी त्रासदी सामने आ जाती है। विशेषज्ञ मानते हैं कि परिवारों को ऐसे मामलों में संवाद और समझ से काम लेना चाहिए, ताकि हालात आत्महत्या जैसे कदम तक न पहुंचें।