होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

RRB Recruitment 2025 Notification: रेलवे सेक्शन कंट्रोलर जॉब, सैलरी, योग्यता और आवेदन लिंक

RRB Recruitment 2025 Notification: भारतीय ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

RRB Recruitment 2025 Notification: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 368 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रेलवे, जो देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है, में यह नौकरी न केवल स्थायी है बल्कि सम्मानजनक और बेहतरीन वेतनमान वाली भी है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 पे स्केल के तहत ₹35,400/- मूल वेतन के साथ महंगाई भत्ता, एचआरए और अन्य भत्ते मिलेंगे। कुल मिलाकर शुरुआती सैलरी ₹55,000 से अधिक हो सकती है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होकर 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 की प्रमुख बातें

  • विज्ञापन संख्या (CEN No.): 04/2025
  • पद का नाम: सेक्शन कंट्रोलर
  • कुल पद: 368
  • वेतनमान: लेवल-6 (₹35,400/- + भत्ते)
  • नौकरी का स्थान: पूरे भारत में
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2025

पदों का वर्गवार विवरण

श्रेणी पदों की संख्या
सामान्य (UR) 174
अनुसूचित जाति (SC) 56
अनुसूचित जनजाति (ST) 34
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 80
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 24
कुल पद 368
पूर्व सैनिक (ExSM) 36
दिव्यांग (LD) 15

योग्यता और आयु सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य। अंतिम वर्ष के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र आवेदन नहीं कर सकते।
  • आयु सीमा (01.01.2026 तक): 20 से 33 वर्ष।
    • ओबीसी उम्मीदवार: 3 वर्ष की छूट
    • एससी/एसटी उम्मीदवार: 5 वर्ष की छूट
    • दिव्यांगजन: 10 से 15 वर्ष तक की छूट श्रेणी के अनुसार
  • चिकित्सीय मानक: A-2 श्रेणी अनिवार्य।
    • दूर की दृष्टि: 6/9, 6/9 बिना चश्मे के
    • पास की दृष्टि: Sn 0.6, 0.6 बिना चश्मे के
    • रंग पहचान, रात की दृष्टि और बाइनोक्युलर विज़न जरूरी
    • लेसिक या किसी भी दृष्टि सुधार सर्जरी वाले उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में होगी:

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) – 120 मिनट, 100 प्रश्न
    • गणित एवं विश्लेषणात्मक क्षमता – 60 प्रश्न
    • तार्किक क्षमता – 20 प्रश्न
    • मानसिक तर्क – 20 प्रश्न
    • नकारात्मक अंकन – प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेगा
  2. कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) – CBT के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
    • न्यूनतम T-Score: 42
    • अंतिम मेरिट: 70% CBT + 30% CBAT
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. मेडिकल परीक्षण

आवेदन कैसे करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  2. “CEN No. 04/2025 – Recruitment for Section Controller” लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया खाता बनाएं और पंजीकरण करें।
  4. व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरण भरें।
  5. लाइव फोटो खींचें और अपलोड करें।
  6. हस्ताक्षर एवं आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  7. शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  8. आवेदन पत्र की कॉपी सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी: 14 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 15 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2025
  • संशोधन विंडो: 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क रिफंड राशि (CBT देने के बाद)
सामान्य / OBC / EWS ₹500 ₹400
SC / ST / महिला / दिव्यांग / पूर्व सैनिक / अल्पसंख्यक ₹250 ₹250

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है। यह नौकरी स्थायी होने के साथ-साथ आकर्षक वेतन, भत्ते, मेडिकल सुविधाएं, पेंशन और पारिवारिक लाभ भी देती है। अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं।

👉 आधिकारिक नोटिफिकेशन PDF यहां देखें
👉 ऑनलाइन आवेदन करें

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!