सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में लूट, चलती ट्रक में चढ़े लुटेरे, CCTV में कैद हुई वारदात
सागर। मध्यप्रदेश के सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे-44 से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ लुटेरों ने फिल्मी अंदाज़ में चलते ट्रक को रोकने के बजाय उस पर चढ़कर चालक को कट्टे की नोक पर बंधक बना लिया और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। यह सनसनीखेज घटना देवरी थाना क्षेत्र में बताई जा रही है।
CCTV कैमरे में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
वारदात का पूरा सिलसिला ट्रक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लुटेरे बार-बार कट्टा लहराते हैं और चालक के साथ मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं, एक लुटेरा खुद स्टेयरिंग संभालकर ट्रक चलाता हुआ भी दिखाई दे रहा है, जबकि चालक भयभीत होकर चीखता-चिल्लाता रहता है।
जानकारी के अनुसार, ट्रक सागर से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था और उसमें अमेज़न कंपनी के पार्सल भरे हुए थे। इसी दौरान लुटेरों ने अचानक हमला बोल दिया।
कितनी हुई लूट, अभी स्पष्ट नहीं
हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपियों ने चालक से कितनी नकदी या पार्सल लूटे हैं। लेकिन CCTV में जिस तरह से आरोपी ट्रक पर काबिज होकर उसे चलाते और चालक को धमकाते दिख रहे हैं, उससे साफ है कि वारदात पूरी तरह सुनियोजित थी।
पुलिस ने की नाकेबंदी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हाईवे पर नाकेबंदी कर दी और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में दहशत
इलाके के लोगों का कहना है कि हाईवे पर ट्रकों को निशाना बनाने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। ट्रक में पार्सल और महँगा सामान भरा होने के कारण लुटेरे इन्हें आसान शिकार मानते हैं। इस ताजा वारदात के बाद चालक और परिवहन व्यवसायी दहशत में हैं और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।