होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

अक्षय कुमार ने वायरल फर्जी AI वीडियो पर जताई नाराज़गी, फैंस और मीडिया से की यह अपील

सोशल मीडिया पर एक AI ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सोशल मीडिया पर एक AI वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार को महर्षि वाल्मीकि के रूप में दिखाया गया है। लेकिन इस वीडियो के बारे में अक्षय कुमार ने मंगलवार को साफ शब्दों में बताया कि यह पूरी तरह से नकली है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है।

Oplus_16908288

अक्षय कुमार का AI वीडियो पर कड़ा बयान

अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसे वीडियो देखे हैं जो AI द्वारा तैयार किए गए हैं और जिनमें उन्हें ऐसे रोल में दिखाया गया है जो उन्होंने नहीं निभाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं और इनका मकसद भ्रम फैलाना है।मीडिया को सचेत करते हुएउन्होंने मीडिया हाउसेज़ से आग्रह किया कि वे बिना सही जांच-पड़ताल के ऐसी फर्जी रिपोर्टिंग से बचें। अक्षय कुमार ने कहा कि कुछ न्यूज चैनल बिना सत्यापन के इन फर्जी AI वीडियो को सच मानकर न्यूज के रूप में दिखा रहे हैं, जो बहुत ही खतरनाक है।

AI और डीपफेक तकनीक का गलत उपयोग

आज के दौर में AI और डीपफेक तकनीक की मदद से ऐसे वीडियो और फोटो बनाए जा सकते हैं जो असली लगते हैं लेकिन पूरी तरह नकली होते हैं। इस प्रकार की तकनीकें गलत सूचनाओं और भ्रम फैलाने के लिए इस्तेमाल हो रही हैं और अक्षय कुमार जैसे मशहूर हस्तियों को इसका निशाना बनाया जा रहा है।

लोगों और मीडिया के लिए अक्षय कुमार की अपील

अक्षय कुमार ने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की झूठी AI वीडियो को न देखें और न ही साझा करें। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से भी कहा कि वे खबरें चलाने से पहले हर जानकारी की सत्यता जरूर जांचें, ताकि फेक न्यूज फैलने से रोका जा सके।“जब AI के जरिए इतना तेज़ी से भ्रामक और गुमराह करने वाला कंटेंट तैयार हो सकता है, तो ज़िम्मेदारी बचना बहुत जरूरी है,” अक्षय कुमार ने कहा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!