होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर में रहली पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

सागर। जिले के रहली थाना ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। जिले के रहली थाना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बीते 22 सितम्बर को ग्राम छिरारी में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल भी कर लिया।

सड़क किनारे मिला था शव

पुलिस के अनुसार 22 सितम्बर की सुबह रहली थाने को सूचना मिली कि ग्राम छिरारी में किसान चक्रेश जैन के खेत के सामने एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की तो मृतक की पहचान दीपक साहू (निवासी चांदपुर) के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।हत्या की पुष्टि और मामला दर्जप्रारंभिक जांच के दौरान मृतक के परिजन जमुना साहू ने बताया कि दीपक की मौत सामान्य नहीं थी बल्कि उसे पीटकर गंभीर चोटें पहुंचाई गई थीं। इन बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और छानबीन तेज कर दी।

पुराने विवाद से उपजा था मामला

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश वजह हो सकती है। संदेह के आधार पर पुलिस ने छिरारी निवासी रामसेवक साहू (58 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश और वारदात की पूरी कहानी खुद बयान कर दी।आरोपी ने बताया कि करीब आठ महीने पहले मृतक दीपक उसकी दुकान पर काम करता था। नौकरी छोड़ने के बाद उसने न केवल कहीं और काम शुरू किया बल्कि ग्राहकों को भी रामसेवक के खिलाफ भड़काने लगा। इसके अलावा मृतक का लगातार आना-जाना लक्ष्मी और हल्ली प्रजापति के घर होता था, जिसे लेकर आरोपी ने उसे रोकने की कोशिश भी की थी।21 सितम्बर की रात जब आरोपी ने दीपक को उसी घर में देखा तो उसका गुस्सा भड़क उठा और उसने हत्या की योजना बना ली। बाद में उसने दीपक को चक्रेश जैन के खेत के पास रोककर लोहे की पाइप से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना में प्रयुक्त हथियार हुआ बरामद

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात में इस्तेमाल किए गए पाइप को भी छुपाए जाने की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर लोहे का पाइप बरामद कर लिया गया। इसके बाद आरोपी रामसेवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम का योगदान

इस पूरे खुलासे में रहली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में विनोद विश्वकर्मा, आशीष चौबे, राहुल कुसमरिया, सुरेन्द्र यादव, सतेन्द्र, जितेन्द्र प्यासी, रवि पटेल और सुनील दुबे शामिल रहे। वरिष्ठ अधिकारियों और एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार सटीक जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद ही यह मामला सुलझ सका।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!