मोहित पटवा आत्महत्या मामला : मालथौन। मोहित पटवा आत्महत्या मामले में पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में फैला तनाव कुछ हद तक शांत हुआ है।
गुरुवार दोपहर मालथौन वार्ड-4 निवासी मोहित पटवा पुत्र लखन पटवा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले मोहित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस वीडियो में उसने स्पष्ट तौर पर तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया और उन पर लव जिहाद, ब्लैकमेलिंग और लगातार प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक के परिवार और हिंदू संगठनों ने इसे लेकर कड़ा विरोध दर्ज किया। गुस्साए लोगों ने सागर-झांसी नेशनल हाइवे-44 पर करीब छह घंटे तक चक्काजाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस और प्रशासन को कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार किया गया।
एक आरोपित महिला सानिया उर्फ सना खान, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्स कर्मचारी (केयर टेकर) है।
दूसरा आरोपित अनीश खान, निवासी बरोदियाकलां।
तीसरी आरोपित महिला मालथौन निवासी है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी से पूछताछ की और मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
एसडीओपी खुरई सुमित परते ने बताया कि तीनों आरोपितों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108(3/5) के तहत गिरफ्तार कर पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक यादव, चौकी प्रभारी घनेद्र यादव, स्वदेश परिहार, सुषमा और हर्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।