होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Sagar news : नारायणपुर स्कूल के पास खुला मुर्गीपालन केंद्र, दुर्गंध से परेशान बच्चे और शिक्षक

Sagar news : देवरी विकासखंड ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

Sagar news : देवरी विकासखंड के आदिवासी बहुल गांव नारायणपुर में शासकीय प्राथमिक शाला के पास खुले मुर्गीपालन केंद्र ने बच्चों और शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। केंद्र से उठने वाली तेज दुर्गंध से न सिर्फ पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि बच्चों का स्वास्थ्य भी खतरे में पड़ गया है।

करीब 40 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूल स्टाफ रोज़ाना इस समस्या से जूझ रहे हैं। बच्चों का कहना है कि मुर्गीपालन केंद्र स्कूल की दीवार से सटा हुआ है, जिसके चलते लगातार आने वाली बदबू से उनकी तबीयत बिगड़ जाती है। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब बच्चे मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) करने बैठते हैं। स्कूल का किचन शेड और भोजनालय भी इसी तरफ है, जहां बदबू इतनी तीखी होती है कि बच्चे ठीक से खाना नहीं खा पाते।

प्रधानाध्यापिका ने भी इस समस्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मुर्गियों की बीट और उससे निकलने वाली बदबू पूरे स्कूल परिसर में फैल जाती है। इस वजह से कक्षाओं में पढ़ाना मुश्किल हो गया है। कई बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे हैं।

स्कूल प्रशासन ने इस मामले की शिकायत एसडीएम, तहसीलदार और संबंधित विभागीय अधिकारियों से की है। मांग की गई है कि अधिकारी तुरंत मौके पर आकर समस्या का समाधान करें, ताकि बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
error: RNVLive Content is protected !!