Crime news : ( पटना ) राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की सिलबट्टे के पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने शव पर पानी से भरा घड़ा पटक दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि खून से लथपथ शव के पास महिला कई घंटे तक बैठी रही और बाद में खुद थाने में फोन करके अपराध की जानकारी दी।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने कॉल कर बताया मैंने अपने प्रेमी की हत्या कर दी है, उसका शव कमरे में पड़ा है, तुरंत आ जाइए। यह सुनते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया। कंकड़बाग थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को वहीं से गिरफ्तार कर लिया और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में महिला ने अपने पांच साल पुराने रिश्ते का राज खोला। उसका प्रेमी मुरारी पिछले चार साल से शादी का झूठा वादा कर रहा था। हाल ही में दशहरा पर विवाह करने का आश्वासन दिया था, लेकिन शुक्रवार की रात जब महिला ने इस बारे में दोबारा दबाव डाला तो मुरारी बात टालने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच झगड़ा और हाथापाई हो गई।
पुलिस के मुताबिक, देर रात जब मुरारी सो गया, तब महिला ने मौका पाकर सिलबट्टे के पत्थर से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी महिला पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। उसका अपने पहले पति से संबंध ठीक नहीं था, जिसके कारण उसने मुरारी के साथ रहना शुरू किया था।
परिवार वालों ने बताया कि मुरारी बेंगलुरु में ड्राइवर का काम करता था और करीब तीन साल से गांव नहीं आया था। 16 सितंबर को वह पटना लौटा था और अपनी प्रेमिका के साथ कंकड़बाग में किराए के मकान में रहने लगा था।
मुरारी के भाई मनोज यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भाई मसौढ़ी में जमीन खरीदने की योजना बना रहा था। महिला चाहती थी कि वह संपत्ति उसके नाम हो, लेकिन मुरारी इसके लिए तैयार नहीं था। भाई का यह भी कहना है कि महिला ने हत्या से पहले मुरारी को खाने में नींद की गोलियां दीं और उसके बेहोश होने पर सिर कुचलकर जान ले ली।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच चल रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।