Sagar News : सोमवार को शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हनुमानटोरा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक 10 वर्षीय छात्रा की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। डॉक्टरों द्वारा दिये गये इलाज की बजाय परिजनों ने बच्ची को झाड़ फूक कराने में बहुमूल्य समय गंवा दिया, जिसके चलते मासूम की जान नही बच सकी।
जानकारी के अनुसार हनुमानटोरा गांव निवासी हीरा पटेल की बेटी सोनम 10 को रविवार सुबह घर पर किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। बच्ची दर्द से तड़पने लगी तो परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर टिटनिस और दर्द कम करने के इंजेक्शन लगाये। इलाज के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो परिजन सोनम को बगाज माता मंदिर झाड़ फूक कराने ले गये। झाड़ फूक में समय बीतता गया और बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। सोमवार सुबह जब स्थिति गंभीर हुई, तब परिजन उसे दोबारा शाहगढ़ अस्पताल लेकर आये। यहां डॉक्टरों ने बच्ची को गंभीर हालत में देखकर जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होने से पहले ही सोनम ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही शाहगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉक्टरों ने अपील की है कि ऐसे मामलों में झाड़ फूक या अंधविश्वास में न पड़ें, बल्कि तुरंत योग्य चिकित्सक से इलाज करवायें ताकि जान बचाई जा सके।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।