होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

बीना में बिना फार्मासिस्ट चल रहा डॉक्टर का मेडिकल स्टोर सील, एसडीएम ने की सख्त कार्रवाई

बीना। मंगलवार शाम बीना में ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

बीना। मंगलवार शाम बीना में स्वास्थ्य व्यवस्था और मेडिकल कारोबार में पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए एक डॉक्टर का मेडिकल स्टोर सील कर दिया। एसडीएम विजय डेहरिया के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिनमें बिना लाइसेंसधारी फार्मासिस्ट के क्लीनिक संचालन और बिना पंजीकृत प्रिस्क्रिप्शन के दवाइयों की बिक्री शामिल थी।

स्टेशन रोड पर बड़ी कार्रवाई

निरीक्षण दल में बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल, नायब तहसीलदार हेमराज मेहर, पटवारी बलराम अहिरवार, दीपक कलावत, राजस्व निरीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग के प्रशांत रोहन मौजूद थे। शाम चार बजे टीम सागर गेट, स्टेशन रोड स्थित डॉ. अंजन पंडित के क्लिनिक पहुंची। यहां बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल संचालन के साथ-साथ, प्रिस्क्रिप्शन और स्टॉक रिकॉर्ड के बिना दवाएं व इंजेक्शन मिलने पर तुरंत सील की कार्यवाही की गई।

दवा एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत केस

एसडीएम डेहरिया ने बताया कि यह मामला दवा एवं प्रसाधन अधिनियम की धारा 152 और 129 के तहत कोर्ट में पेश होगा। उनका कहना है कि बिना पंजीकृत डॉक्टर या फार्मासिस्ट के किसी प्रकार की दवा बिक्री या इलाज पूरी तरह कानूनन अपराध है।

जांच अभियान में अन्य मेडिकल भी शामिल

छापेमारी के बाद जांच दल गुरु नानक मेडिकल स्टोर भी पहुंचा, जहां दवाओं के भंडारण, प्रिस्क्रिप्शन रजिस्टर व स्टॉक रजिस्टर की गहन जांच की गई।

मेडिकल एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

लगातार हो रही छापेमारी से असंतुष्ट मेडिकल एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एक ही बार में सभी दुकानों की संपूर्ण जांच करने की मांग रखी।

जनहित में कार्रवाई जारी

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य नकली दवाओं की बिक्री और स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी स्वास्थ्य नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!